Online Poultry Disease Diagnosis Portal – मोबाइल पोल्ट्री बीमारी अवलोकन और समाधान केंद्र

Online Poultry Disease Diagnosis Portal –
मोबाइल पोल्ट्री बीमारी अवलोकन और समाधान केंद्र
Technology Revolution in Poultry Disease Management
प्रिय किसान भाइयों पोल्ट्री जगत में आजकल एक हलचल सी मची हुई है चूज़े का दाम कम होने का नाम नहीं ले रहा और उधर नई नई तरह की बीमारियां उभरकर सामने आ रही हैं पिछले कुछ महीनों में पेट में पानी भरने की समस्या और अचानक से होने वाली मृत्यु मुर्गियों में बढ़ी हैदाने के दाम भी कम नहीं है बहुत से लोग पोल्ट्री में जमा जमाया कारोबार छोड़कर दूसरे व्यवसाइयों का रुख कर रहे हैंबेरोजगारी के दौर में यह सब समस्याएं छोटे किसानों के लिए कंगाली में आटा गीला वाली कहावत को सार्थक सिद्ध कर रही हैंहर एक पोल्ट्री ग्रुप में चूज़े के दामों को लेकर चर्चा चलती रहती हैलेकिन कुछ भी हो पोल्ट्री व्यवसाय थमने वाला नहीं है चूज़े के दामों का महंगा होना यह बताता है की पोल्ट्री मास की मांग बहुत अधिक है इसीलिए अधिक से अधिक लोग ब्रायलर पालने के लिए इच्छुक रहते हैंयह फार्मिंग चाहे बड़े इंटीग्रेटेर करें या छोटे किसान उत्पाद तो मार्केट में आना ही हैऔर जब पोल्ट्री व्यवसाय बढ़ेगा तो मुर्गियों में होने वाली बीमारियां भी उसी तरह बनी रहेंगी इन बीमारियों के लिए हमने एक ऑनलाइन सेवा शुरू की हैजैसा कि पहले पोल्ट्री WhatsApp ग्रुप बनाया गया था जिससे कई लोग जुड़े और अपनी समस्याओं का समाधान भी उन्हें उस WhatsApp ग्रुप से काफी हद तक मिलापरंतु यह एक सीमित और अधिक ना चलने वाला तरीका है जिसमें जब कई लोग एक साथ अपनी समस्याओं को पेश करते हैं तो समाधान ढूंढने में काफी परेशानी होती है और कंफ्यूजन हो जाता हैइसीलिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए हमने ऑनलाइन बीमारी आकलन (Poultry Disease Diagnosis) के लिए एक पोर्टल बनाया हैयदि आप इसमें ध्यान से सभी जानकारी को भरेंगे तो समस्या सुधार करने की गुणवत्ता भी बढ़ेगीबहुत सी बीमारियां सही हिस्ट्री लापता होने की वजह से पहचान में नहीं आती और आराम से सही होने वाली बीमारियां भी पोल्ट्री फार्मर को घातक नुकसान पहुंचा देती हैसही हिस्ट्री और पोस्टमार्टम का तरीकापोस्टमार्टम में लिए गए चित्र 70 से 80% तक समस्या सुधार में मदद करते हैंइसीलिए हमने बीमारी के लक्षणों के आधार पर इस पोर्टल का प्रारूप तैयार किया हैजिसे हम आगे सुधारते रहेंगेआप सबसे निवेदन है कि जब कभी आप इस ऑनलाइन सेवा के जरिए अपनी समस्याएं हमें भेजें तो सभी प्रश्नों को सही से पढ़ कर और उनके सही जवाब लिखकर हमें भेजेंसाथ में दिए गए नंबर पर WhatsApp के जरिए पोस्टमार्टम के फोटो भी भेजेंजो इलाज आप उस समय कर रहे हो उसकी दवाई और उस दवाई की मात्रा को लिखना ना भूलेंपक्षियों की सही संख्या और औसत वजन बताना बेहद जरूरी होता है जिससे दवा की कारगर dose का  पता लगाना संभव होता हैआपके फ़ीडबैक के आधार पर इस पोर्टल में सुधार भी किया जाएगा ताकि सटीक जानकारी हासिल करके समस्या का सबसे उपयुक्त समाधान हासिल किया जा सके|





इस पहल को हम सब मिलकर आपके सहयोग और अन्य वरिष्ठ पोल्ट्री सलाहकारों की मदद से कामयाब बनाने की कोशिश करेंगेआपके सहयोग के लिए धन्यवाद|



-------------------


पोल्ट्री में मल्टीविटामिन के बढ़ते चलन को देखते हुए उसकी गुणवत्ता देखने के लिए इस सर्वे का हिस्सा बने 





Comments