हमारी बकरी को कितना चारा चाहिए?

हमारी बकरी को कितना चारा चाहिए?

1. किसान प्राय ये सवाल पूछते हैं की स्वस्थ रहने के लिए बकरी को कितने दाने और चारे की आवश्यकता होती है. सीमित्त और संतुलित चारा देना दो रूप से लाभकारी होता है.

2. पहला खर्चा कम होता है दूसरा प्रत्येक बकरी को उसके शारीरिक माँग के हिसाब से चारा मिलता है जिससे वो स्वस्थ रहती है.

3. यदि वेज्ञयानिक रूप से हम बकरी के औसत चारा ग्रहण करने की क्षमता को देखे तो बकरी अपने शरीर के वज़न का 3 से 4% तक खाती है.

4. जैसे यदि आपकी बकरी का वज़न 30 किलो है तो उसे संतुलित तौर पर प्रतिदिन उसे 900 से 1200 ग्राम सूखे चारे की आवश्यकता होती है. जिसमे 20 से 33 प्रतिशन दाना होता है बाकी रेशे वाला चारा जैसे हरे पत्ते और भूसा होता है.

5. बकरियो को जीवित रहने के लिए कुछ उर्जा की आवश्यकता होती है जो उन्हे चारे से मिलती है इसे पशु की संरक्षण आवश्यकता कहते हैं.

6. इसके बाद विभिन्न अवस्थाओ जैसे ग्याबन बकरिया, दूध देती हुई बकरिया और नवजात बच्चे इन सबके लिए अलग से पोषण देने की आवश्यकता होती है.

बकरियों का पोषण और आहार

  • ·        बकरियों में पोषण की पांच श्रेणियां

  • ·        रोमांथी पशुओं का पाचन तंत्र किस तरह से अलग है

  • ·        उपयुक्त तरीके से विभिन्न अवस्थाओं में बकरियों की देखभाल

  • ·        जैसे प्रेग्नेंट बकरियां नए पैदा हुए बच्चे, मां से अलग किए गए बच्चे, मांस के लिए पाली जाने वाली बकरी, और बकरे और दूध देने वाली बकरियां

बकरी के पोषण के बुनयादी पहलु इस विडिओ के ज़रिये जाने 

Goat Nutrition - How to feed farm goats - Practical Feeding of Goats


Comments