A1 और A2 दूध

A1 और A2 दूध

दूध एक संपूर्ण पौष्टिक आहार के रूप में जाना जाता है जिसे शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही वर्ग के लोग एक सामान लेते हैं। दूध के अंदर विभिन्न पोषक तत्व होते हैं जैसे  लैक्टोज, प्रोटीन, फैट, कैल्शियम और अन्य विटामिन और मिनरल्स। दूध में दो तरह का प्रोटीन होता है एक वेह प्रोटीन और दूसरा केसिन प्रोटीन।  केसीन प्रोटीन भी दो रूपों में मिलता है अल्फा केसीन और बीटा केसीन।


काफी गहन रिसर्च के बाद डॉक्टर ट्रेसर और यूरोपियन फूड सेफ्टी अथॉरिटी ने 2009 में यह प्रकाशित किया कि A1 दूध हर तरह से सेफ है और इसे पिया जा सकता है|

Comments

  1. आज तक हम भी वैसा ही सोचते थे की देसी गाय सर्वश्रेष्ठ हे, पर आपका आर्टिकल पढ़ने के बाद थोड़ा अलग बात सामने आई

    क्या सच में ऐसा हे ...?

    ReplyDelete

Post a Comment